एक मुहावरा है "कीड़ा काटना " ये किसी पुस्तक में है या नहीं पता हीं मगर जब कोई इंसान उलटे सीधे काम करने की सोचता है तो कहते हैं की उसको "कीड़ा काट" रहा है। खैर , में अपने कीड़े की बात बताता
हूँ । मुझे कल ही ख्याल आया की नेता बन जाऊं । अब ये आपकी नजर में कीड़ा काटना हो सकता है मगर मेरा ख्याल था । नेता बनने के लिए लोगों के वोट बटोरना
दूसरा पायदान है । पहले पायदान के बारें में मैं निचे लिखूंगा । जहाँ तक वोट बटोरने बात है तो फेसबूक, गूगल+ वाहट्सअप्प्स जैसे निर्वाचन क्षेत्रों से 3000 दोस्तों का जुगाड़ करके रखा है । वैसे तो 3000 से ज्यादा है, मगर सभी मेरे बहकावे में आयें ये भी
तो जरुरी नहीं ।
****
****
खैर
जब नेता बनने का सोच ही
लिया तो और वोटों का जुगाड़ भी हो
ही जायेगा । हर
नेता को वोटों का पहले
से ही जोड़ भाग करके हिसाब रखना जरुरी
होता है । क्योंकि यही एक पोस्ट
है जिसके
लिए ज्यादा
पढ़े लिखे होने की जरुरत
नहीं और ना ही कहीं आपको अपना बायोडाटा भेजना,
इंटरव्यू में
उटपटांग सवालों का सामना करना।
मगर ऐसा नहीं की
कोई भी ऐरा गैर नाथू खैरा
नेता बन सकता है , इसके लिए आप
में बहुत कुछ औरों से हटकर होना चाहिए। एक सफल नेता बनने के लिए आप में न्यूनतम योग्यताओं
का बेहद जरुरी है ।
साथ में कुछ बहुमूल्य सुझाव भी बोनस
स्वरूप प्रस्तुत हैं
।
शामिल हों उसे
विशेष प्राथमिकता दी जाती
है .
२.
इंसानियत या भलमनसाहत नामक हार्मोन्स की
आपके शरीर में सदैव कमी बनी
रहना .३. शराब और शबाब आपकी शख्सियत के मुख्य केंद्र बिंदु होने चाहिए .
४. हमेशा मुर्दे के कफन जैसे रंग वाले सफ़ेद कपडे पहनें , सिर में अन्ना टोपी जरूर लगाये ताकि कोई
मुर्दा समझ दफ़न ना करदे
५. जहाँ भी जाएँ चमचों की फौज साथ में रखें , ये बहुत काम के प्राणी होते हैं, कबीर ने भी इनकी
सिफ़ारिश की थी और कहा था की "निंदक नियरे राखिये ..."
६. जो भी आपसे से खफा हों, और लगे की ये आपकी दाल नहीं गलने देंगे तो सबसे पहले उन्हे पटाकर
रखें, क्योंकि दुश्मनी जैसी आदत ना पालें। क्योंकि ह्त्या जैसे केस मे पकड़े जाने पर आपकी लुटिया
जल्दी डूबने का डर बना रहता है ।
७. नेता बनने से पहले आपको तेल मालिश ,घूसखोरी ,दल-बदलू, झूठे- वायदे, फिजूल खर्ची में चार
साल का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूर्ण करना अनिवार्य है ।
इन सबके अलावा भी हजारों खास ऐसे गुण आप में होने चाहिए अगर आप के उच्च दर्जे के नेता बनने का शौक रखते हैं तो । खैर एक बार शुरुवात करेंगे तो ये गुण आप में समय के साथ अपने आप आ जायेंगे । आप अपना करियर पहले एक टपोरी और बाद में एक छुट या नेता के तौर पे शुरू कर सकते है। वैसे भी आजकल काफी युवा इस "धंधे" की तरफ खिचे चले आ रहे हैं। इसका हालिया उदाहरण "आप" पार्टी वाले हैं । लेकिन आज इस व्यवसाय पर 80% खूसट बुड्ढे सांप की तरह कुंडली मारके बैठे हैं जो युवाओं को जगह नहीं दे रहे हैं ।
लेकिन फिर भी आप परेशान ना हों , क्योंकि
नेता का
पहला उसूल
है की खुद कभी
परेशान ना ह , हमेशा
औरों को बराबर उंगली करके परेशान करे। वैसे नेता का कार्यकाल निश्चित नहीं है ,मगर
कमाई के मामले में एक दो साल में ही करोडपती
से अरबपती तक बना जा सकता है |
हाल ही के उदाहरण मेरे इस
विचार की पुष्टि करते हैं । खैर जाने दीजिये
बहुत हो गया , अब मतलब की
बात पे आता हूँ ।
"
अपना अमूल्य वोट मुझे ही
दीजिये "
-विक्रम
ha ha ... :) bahut hi badiya..
उत्तर देंहटाएंhumara vote to aapko hi aayega :D
Nav-Varsh ki shubhkamnayein..
Please visit my Tech News Time Website, and share your views..Thank you
waah sundar vishleshan .......
उत्तर देंहटाएंHahahaha. Mera vote to aap ke sath h ek ji
उत्तर देंहटाएंHahahaha. Mera vote to aap ke sath h ek ji
उत्तर देंहटाएं